हरियाणा की महिलाओं के लिए आई एक बड़ी खुशखबरी, खुद का काम शुरू करने के लिए बिना ब्याज पर मिलेगा ₹500000 का लोन

Haryana Maatrshakti Udyamita Yojana: हरियाणा की महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों के फायदे के लिए काफी सारी योजनाएं चलाई है। अब हरियाणा सरकार महिलाओं के लिए एक नई योजना लाने की तैयारी में है, जिसके तहत आवेदन करके महिलाएं अपने बिजनेस के लिए ₹500000 तक का लोन ले सकती हैं ।आईए जानते हैं कौन-कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ और किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत।

हरियाणा की महिलाओं को मिलेगा ₹500000 तक का लोन

आज के समय में बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं जो खुद का बिजनेस शुरू करके अपने परिवार का पालन करना चाहती हैं। लेकिन पैसों की कमी होने के कारण कुछ महिलाएं अपना बिजनेस शुरू करने में असमर्थ हैं। इन्हीं महिलाओं की सहायता के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी एक नई योजना शुरू करने वाले हैं जिसके तहत बुटीक ,ब्यूटी पार्लर, फूड स्टॉल, ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा, टैक्सी, टेलरिंग ,फोटोकॉपी, पापड़ बनाने का काम शुरू करने वाली महिलाओं को ₹500000 तक का लोन दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: बीएड डिग्री को लेकर आई बड़ी खबर, 2025 से होगा बड़ा बदलाव!

महिलाओं को पहले मिलता था 3 लाख का लोन

इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमित पी कुमार ने आदेश जारी कर दिए हैं। पहले हरियाणा की महिलाएं अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए ₹3 लाख तक का लोन ले सकती थी। लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर ₹500000 कर दिया गया है। महिलाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए जो लोन मिलेगा उस पर कोई ब्याज नहीं देना होगा। इस लोन पर 3 साल तक 7% ब्याज सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी ।

क्या है इस नई योजना का उद्देश्य

हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को पहले ₹300000 लोन दिया जाता था, जिसे अब बढ़कर ₹500000 कर दिया गया है ।इस योजना को चलाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है ।इस योजना के तहत आवेदन करने पर महिलाएं बिना ब्याज के लोन ले सकती हैं।

इस योजना के तहत 18 से 60 साल की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। केवल वही महिलाएं इस योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं जिन्होंने पहले किसी भी बैंक से लोन नहीं लिया है ।इस योजना के तहत लोन लेने के बाद महिलाओं को समय पर किस्तों का भुगतान करना होगा ।इस लोन पर 3 साल तक 7% ब्याज की राशि हरियाणा महिला विकास निगम के माध्यम से दी जाएगी यानी महिलाओं को ब्याज देने की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़ें: बीएसएफ का 60वां रेजिंग डे रेगिस्तान प्रांत में मनेगा, परेड की सलामी शाह लेंगे 8 दिसंबर को

किन-किन दस्तावेज की होगी जरूरत

हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं को अपना राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज दो फोटो ,रिहायशी प्रमाण पत्र ,प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ट्रेनिंग सर्टिफिकेट, अनुभव प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। यह सभी दस्तावेज जमा करवाने के बाद ही महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।

Leave a Comment