Mishthan Foods Share Price; मिष्ठान फोर्स लिमिटेड के शेयरों में आई भारी गिरावट

Mishthan foods share price : मिष्ठान फूड्स के शेयरों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। लगातार मिष्ठान फूड्स के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। 10 दिसंबर को मिष्ठान फूड्स के शेयर 8.95 पर ट्रेंड कर रहे थे।

9 दिसंबर को भी शेयर में 20% की गिरावट देखने को मिली थी। अब यह शेयर अपने लोअर सर्किट सीमा पर पहुंच गए हैं । पिछले दो दिन के अंदर अंदर यह शेयर करीब 36 प्रतिशत तक लुढ़क चुका है। आईए जानते हैं क्या है शेयर के दाम गिरने का कारण।

मिष्ठान फोर्स लिमिटेड के शेयरों में आई भारी गिरावट

पिछले कुछ दिनों में मिष्ठान फूड्स लिमिटेड के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। शेयरों में गिरावट का कारण सेबी द्वारा लगाए गए आरोप है। सेबी ने इस कंपनी पर काफी सारे आरोप लगाए हैं। सेबी का कहना है कि मिष्ठान फूड्स से लगभग 100 करोड रुपए वापस लेने हैं। सेबी ने कंपनी को पब्लिक से धन जुटाना पर भी रोक लगा दी है।

इसे भी पढ़ें: IRFC Share Price; रेलवे के शेयर में इन्वेस्ट करने वाले निवेशकों को मिला मल्टीबैगर रिटर्न, साथ ही दिया भारी लाभांश!

इतना ही नहीं कंपनी के प्रमोटर और सीनियर मैनेजमेंट को शेयर बाजार से बैन भी कर दिया गया है। मिष्ठान फूड्स लिमिटेड पर सेबी द्वारा रहा यह भी आरोप लगाया गया है कि मिष्ठान फूड्स फर्जी खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं के साथ सर्कुलर ट्रेडिंग में लिफ्ट था ।इन लेनदेन से निवेशक और नियामक कों गुमराह किया गया है।

इन सब आरोप के कारण ही लगातार मिष्ठान फूड्स लिमिटेड के शेयर में गिरावट आ रही है। मिष्ठान फूड्स कंपनी ने सेबी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया है और यह भी कहा है कि उसकी कानूनी टीम सभी सवालों का समाधान करने और उचित कार्रवाई करने का प्रयास कर रही है ।

क्या है मिष्ठान फूड्स के शेयर के ताजा भाव

11 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे के करीब मिष्ठान फूड्स के शेयर 8 पॉइंट 94 रुपए के भाव पर लोक हुए हैं ।इस कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 1071.15 करोड रुपए का है। इस कंपनी के शेयर में इस साल करीब 40 फीसदी गिरावट आ चुकी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि भविष्य में यह शेयर और भी कम हो सकते हैं। मिष्ठान फूड्स के शेयर में भारी गिरावट के कारण इन्वेस्टर्स को काफी नुकसान हुआ है।

इसे भी पढ़ें: Bajaj Auto Share Price; एक लंबे अरसे के बाद बजाज ऑटो लिमिटेड के शेयर में आई तेजी, इन्वेस्टर्स को हुआ फायदा!

Leave a Comment