HBSE Date Sheet: हरियाणा बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन के तहत हर साल लाखों विद्यार्थी दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा देते हैं। हर साल की तरह इस साल भी सभी विद्यार्थी अपनी डेट शीट का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी हरियाणा बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन के तहत 10वीं और 12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।
हरियाणा बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है, जिसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। आएगी जानते हैं कब होंगी दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा।
कब से शुरू होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा
हरियाणा शिक्षा बोर्ड स्कूल एजुकेशन के तहत दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि उनकी दसवीं की परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होगी और यह परीक्षा 15 मार्च 2025 तक चलेगी।
हाल ही में हरियाणा बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन भिवानी द्वारा परीक्षा तारीख के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। हर साल की तरह इस साल भी लाखों विद्यार्थी दसवीं की परीक्षा में हिस्सा लेंगे। विद्यार्थी हरियाणा बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in पर जाकर अपनी डेट शीट चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: CAT 2024 Response Sheet; कैट 2024 रिस्पांस सीट जारी, यहां से करें डाउनलोड
12वीं कक्षा की परीक्षा तिथि भी हुई जारी
हरियाणा बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन ने न केवल दसवीं बल्कि 12वीं कक्षा की परीक्षा तिथि को भी जारी कर दिया है। इस बार 12वीं कक्षा की परीक्षा 26 फरवरी 2025 से आयोजित की जाएगी और यह परीक्षा 28 मार्च 2025 तक चलेगी। 12वीं कक्षा के विद्यार्थी भी अपनी परीक्षा तिथि की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
डेट शीट जारी होने से बच्चों को होगा फायदा
हमेशा बच्चों को अपनी बोर्ड परीक्षा की तिथि का इंतजार रहता है। डेट शीट जारी होने के बाद बच्चे अपनी परीक्षा की तैयारी में जुट जाते हैं। बच्चे परीक्षा की डेट शीट के आधार पर अपना टाइम टेबल सेट करते हैं। डेट शीट आने के बाद बच्चों को पढ़ाई करने में आसानी होती है।
हरियाणा बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन द्वारा हाल ही में जारी की गई परीक्षा तिथि के बाद विद्यार्थियों के ऊपर परीक्षा देने की टेंशन बढ़ गई है। हरियाणा बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन भिवानी द्वारा भविष्य में परीक्षा तिथि को लेकर कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। अगर हरियाणा बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन परीक्षा तिथि को लेकर कोई भी बदलाव करता है तो विद्यार्थी उसके बारे में पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकता है।