Mithali Raj Latest News: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान रह चुकी मिताली राज ने 10 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। स्कूल के दिनों में ही वह क्रिकेट की कोचिंग लेने लगी थी। 16 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत की थी। मिताली ने 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ पहला इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
मिताली 2005 में टीम की कप्तान बनी थी। अपने बल्लेबाजी को लेकर मिताली हमेशा चर्चा में बनी रहती है। मिताली दाएं हाथ की बल्लेबाज और पार्ट टाइम लेग ब्रेक गेंदबाज है। मिताली ने क्रिकेट में काफी सारे रिकॉर्ड बनाए हैं। आज हम आपको मिताली के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
मिताली ने बहुत से रिकॉर्ड किए अपने नाम
मिताली का जन्म 3 दिसंबर 1982 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था ।मिताली का परिवार एक तमिल परिवार है। उनके पिता दोराई राज है ।मिताली के पिता भारतीय वायु सेवा में एक एयरमैन रह चुके हैं। छोटी सी उम्र में ही मिताली ने क्रिकेट में अपना करियर बना लिया था और उसके बाद धीरे-धीरे बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम किए।
- महज 19 साल की उम्र में मिताली ने महिला टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया था। मिताली द्वारा बनाए गए इस रिकार्ड को अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है।
- मिताली ने 1999 में भारत के लिए वनडे मैच से डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट में दो दशक तक काफी रिकॉर्ड बनाए थे।
- महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी मिताली ने अपने नाम किया है। मिताली ने 232 मुकाबले में 7805 रन बनाए हैं।
- केवल वनडे क्रिकेट ही नहीं बल्कि सभी फॉर्मेट में मिताली राज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। टेस्ट वनडे और t20 को मिलाकर मिताली ने कुल 10868 रन बनाए हैं।
- अब मिताली राज क्रिकेट से संन्यास ले चुकी हैं ।उन्होंने अपना आखिरी मैच 2022 में खेला था।
इसे भी पढ़ें: Nepal Premier League; 30 नवंबर से शुरू हुआ नेपाल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट, आईए जानते हैं क्या होगी मैच की टाइमिंग
मिताली शादी के सवाल को लेकर हुई परेशान
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है ।उन्होंने बताया है की शादी को लेकर उनसे काफी बार अजीबोगरीब गरीब सवाल पूछे गए हैं। ऐसे सवाल सुनकर उनका शादी से मोह खत्म हो गया है
आप सबको बता दे की मिताली ने अभी 3 दिसंबर को अपना 42वां जन्मदिन बनाया है और अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है।लेकिन उन्होंने महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने में अहम रोल जरूर अदा किया है। मिताली महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर है।
क्या थे शादी को लेकर सवाल
मिताली ने बताया कि एक बार उनकी मौसी ने उनकी शादी के लिए फोन कॉल सेटअप तैयार किया था। जब उन्होंने उस लड़के से बात की तब हाल-चाल पूछने के बाद सीधे शादी की बात की जिंदगी पर सवाल शुरू हो गए। उस व्यक्ति ने मिताली से पूछा कि उन्हें कितने बच्चे चाहिए तब मिताली ने कहा कि उन्होंने शादी के बाद की जिंदगी की अभी कोई कल्पना नहीं की है।
इसे भी पढ़ें: U19 Asia Cup Live; आज से शुरू हुआ अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट? जानें शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक हर एक बात
वह अभी केवल क्रिकेट से जुड़ी हुई है ।मिताली के मन में इंडिया के लिए खेलना और उसके लिए वर्कआउट सबसे ऊपर था ।ऐसे में उनका कभी शादी या शादी के बाद की बातों पर ध्यान नहीं गया। मिताली ने बताया कि यह उस समय की बात है जब वह टीम की कप्तान थी। शादी की बात करते दौरान उस व्यक्ति ने मिताली को क्रिकेट छोड़ने की भी बात कही।
उन्होंने कहा की शादी के बाद तो आपको बच्चे देखने पड़ेंगे ।ऐसे में आपको क्रिकेट छोड़ना पड़ सकता है ।इतना ही नहीं उनसे यह तक पूछा गया अगर मेरी मां को कुछ हो गया तो आप क्रिकेट खेलने जाओगे या फिर मम्मी की देखभाल करोगे ?तब मिताली ने कहा यह कैसा सवाल है? ऐसे सवालों के बाद मिताली की शादी में दिलचस्पी खत्म हो गई और उन्होंने अभी तक शादी के बारे में कोई प्लान नहीं किया।