Enviro Infra Share Price; पहले दिन ही बढ़ा शेयर का प्राइस, निवेशक हुए मालामाल

Enviro Infra Share Price: सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं इससे जुड़ी अन्य सुविधाएं डेवलप्ड करने वाली कंपनी एनवायरो इंफ्रा इंजिनियर्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। 22 से 26 नवंबर को होने वाले आईपीओ सब्सक्रिप्शन में इन्वेस्ट करने वाले लोगों को काफी मुनाफा हुआ है। इन तीन दिन में इसे करीबन 90 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

आप सबको बता दें कि सीवेज ट्रीटमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर एनवायरो इंफ्रा इंजिनियर्स आईपीओ 29 नवंबर यानी आज शुक्रवार को ही शेयर बाजार में लिस्ट किया गया हैं। लिस्ट होते ही इस कंपनी के शेयर प्राइस में काफी तेजी आई है। आईए जानते हैं क्या है एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर शेयर प्राइस।

क्या है एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर शेयर प्राइस

इस कंपनी के आईपीओ प्राइस 148 रुपए से शुरू हुए थे, जिसमें 47 पॉइंट 30% तक के बढ़ोतरी देखने को मिली है। अब यह शेयर 218 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। वहीं NSE पर यह शेयर 48 फीसदी प्रीमियम के साथ ₹220 पर लिस्ट हुए हैं।

इन आईपीओ को बोली के अंतिम दिन 89.90 गुना सब्सक्राइब किया गया था। NSE के आंकड़ों के अनुसार शुरुआत में 3 करोड़ 7 लाख 93600 शेयरों की पेशकश की गई थी, जबकि बोलियां 2,76,83,13,747 शेयर के लिए प्राप्त हुई थी।

इसे भी पढ़ें: Ola Electric Mobility Share Price; ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के शेयर में आई तेजी, निवेशक हुए मालामाल!

कितना हुआ मुनाफ

निवेशकों को इस आईपीओ से काफी मुनाफा हुआ है। इस शेयर का इश्यू प्राइस 148 रुपए था और पहले ही दिन शेयर में ₹70 की बढ़ोतरी हुई है, जिससे निवेशकों को पहले ही दिन प्रति शेयर ₹70 का फायदा हुआ है।

कहां होगी यह रकम इस्तेमाल?

आप सबको बता दे कि यह कंपनी वाटर और सिटी वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स के डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, ऑपरेशन आदि से जुड़ा काम संभालती है। आईपीओ से मिली इस रकम का इस्तेमाल यह कंपनी अपनी कुछ जरूरतों को पूरा करने में करेगी। बताया जा रहा है कि कंपनी प्राप्त हुई रकम का कुछ हिस्सा मथुरा सीवरेज योजना प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करेगी।

इसके लिए कंपनी 60 एमएलडी एसटीपी के निर्माण के लिए सहायक कंपनी को रकम देगी। वहीं कुछ हिस्सा यह कंपनी हाइब्रिड एन्युटी आधारित पीपीपी मॉडल के कुछ कर्ज चुकाने के लिए इस्तेमाल करेगी।

इसे भी पढ़ें: SBI के इस म्यूचुअल फंड ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, सिर्फ इतनी ₹ की SIP से बन गए ₹1करोड़

क्या है इस कंपनी की योजना

आप सबको बता दे कि इस कंपनी ने आईपीओ के जरिए 181 करोड रुपए की रकम को इकट्ठा किया है। कंपनी ने आईपीओ 3.87 करोड़ इक्विटी शेयर के नए इश्यू और प्रमोटर्स द्वारा 52.68 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश की थी।

कंपनी ने 650 करोड रुपए के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 140 -148 रुपए प्रति शेयर तय किया था, वहीं इस कंपनी ने वीरवार को एंकर निवेशकों से करीब 195 करोड रुपए जुटाए थे। अगर आप भी इस कंपनी में अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं तो आप इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करके पैसा निवेश कर सकते हैं।

Leave a Comment