NZ vs ENG; इंग्लैंड के बेस्ट बल्लेबाज Harry Brook ने ठोका सातवां टेस्ट शतक

NZ vs ENG: इंग्लैंड के युवा बैटर हैरी ब्रुक एक बार फिर से चर्चा में बने हुए हैं ।हैरी ब्रुक ने हाल ही में इंग्लैंड को मैच में जीत दिलवाने के लिए शानदार बल्लेबाजी की है। इंग्लैंड के इस युवा बल्लेबाज ने अपने 22वें टेस्ट मैच में यह सातवां शतक लगाया है। आईए जानते हैं क्या है पूरी खबर ।

हैरी ब्रुक ने की शानदार बल्लेबाजी

25 साल के हैरी ब्रुक बहुत ही शानदार बल्लेबाज हैं। हाल ही में चल रहे टेस्ट मैच में हरी ब्रुक ने अपना सातवां टेस्ट शतक लगाया है ।यह शतक लगाकर उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को जीत दिलाने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है, जिस समय हरी ब्रुक बैटिंग के लिए आए थे उस दौरान न्यूजीलैंड टीम पूरी तरह से इंग्लैंड पर हावी थी। लेकिन हैरी ब्रुक आते ही पासा पलट गया।

ब्रुक ने मैदान के चारों तरफ रन बटोरने शुरू कर दिए। हैरी ने 123 गेंद पर चौक के साथ अपना सातवां टेस्ट शतक पूरा किया और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2000 रनों का आंकड़ा भी पार किया। हैरी ब्रुक सबसे कम गेंद पर 2000 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए ।

इसे भी पढ़ें: IPL 2025 Price Glenn Phillips; गुजरात टाइटन्स ने ग्लेन फिलिप्स पर कितना खर्च किया

कौन है सबसे कम गेंद पर 2000 टेस्ट रन बनाने वाला नंबर वन खिलाड़ी

सबसे कम गेंद में 2000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी का नाम डकेट है। डकेट ने इसी साल 16 अक्टूबर को 2293 गेंद पर 2000 टेस्ट रन पूरे किए थे, जबकि ब्रुक ने 2300 गेंद पर 2000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है ।नंबर वन पर आने वाले डकेट भी इंग्लैंड टीम के बेस्ट बल्लेबाज हैं।

क्या है हैरी ब्रुक का टेस्ट रिकॉर्ड

इंग्लैंड के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल हैरी ब्रुक का रिकॉर्ड देखकर आप सब लोग हैरान हो जाएंगे। हैरी ब्रुक ने 22 टेस्ट मैचों में 2040 से ज्यादा रन 60 से ज्यादा की औसत से और 87 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बने हैं। अभी तक ब्रुक टेस्ट क्रिकेट में सात शतक लगा चुके हैं। इसके अलावा ब्रुक एक पचास भी ठोक चुके हैं।

वनडे इंटरनेशनल में हैरी ब्रुक के नाम एक शतक दर्ज है। अभी न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम ने 348 रन बनाए हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम ने शुरुआत में 71 रनों पर चार विकेट गवा दिए थे, लेकिन ब्रुक ने ओली पॉप के साथ मिलकर मैच पलट दिया और यह स्कोर 222 रन तक पहुंच गया ।ओली पॉप 77 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड की टीम ने ब्रुक की बल्लेबाजी से मैच में जबरदस्त वापसी की है।

इसे भी पढ़ें: IPL 2025 Auction; करोड़पति बनते ही वैभव सूर्यवंशी विवादों में, सवाल उठे उम्र पर, पूरी जानकारी यहां देखें

कितने रन की है जरूरत

इंग्लैंड की टीम अब न्यूजीलैंड की टीम से केवल 29 रन पीछे हैं। अभी इंग्लैंड के पांच विकेट बचे हुए हैं। मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने आठ विकेट पर 319 रन से आगे खेलना शुरू किया था ।टीम सऊदी 15 रन बनाकर आउट हो गई थी। वहीं बिल बिना खाता खोले आउट हो गए थे ।अब देखना यह है कि तीसरे दिन मैच में क्या ट्वीट आता है और यह मैच कौन जीता है।

Leave a Comment