Pakistan vs South Africa: मंगलवार के दिन पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला T20 मैच खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और जीत अपने नाम की। पाकिस्तान क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल तीन t20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। अभी दक्षिण अफ्रीका की टीम 1-0 से आगे चल रही है। अब देखना यह होगा कि भविष्य में होने वाले मैच में कौन सी टीम कितने मैच अपने नाम करती है।
दक्षिण अफ्रीका ने जीता पहला T20
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच t20 की शुरुआत टॉस के साथ की गई और यह टॉस दक्षिण अफ्रीका टीम ने जीता । टॉस जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों का स्कोर बनाया। इसके बाद पाकिस्तान टीम 20 ओवर में केवल 172 रन ही बना पाई और 11 रन से यह मैच हार गई ।
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले इस मैच के स्तर जॉर्ज लिंडे रहे। जॉर्ज ने न केवल चार विकेट लेकर एक शानदार प्रदर्शन दिखाया बल्कि Batting से भी कमाल की पारी खेली।
इसे भी पढ़ें: India vs Australia 3rd Test; 14 दिसंबर को होने वाले टेस्ट मैच में इंडिया टीम में देखने को मिलेंगे बड़े बदलाव!
डेविड और जॉर्ज ने की धमाकेदार बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका की टीम के पहले तीन टॉप बल्लेबाज 28 स्कोर के साथ पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेविड ने 40 गेंद में 82 रन बनाकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान डेविड ने चार चौके और 8 छक्के लगाए। केवल डेविड ही नहीं बल्कि जॉर्ज ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। जॉर्ज ने 24 गेंद में 48 रन बनाएं जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कुल 183 रन बनाए।
पाकिस्तान की टीम रही नाकाम
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान को 184 रन का लक्ष्य दिया था। इसी लक्ष्य को पार करने के लिए पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम को लीड किया। लेकिन बाबर आजम शून्य पर ही चलते बने। इसके बाद सैम अय्यूब ने रिजवाना का साथ दिया और 31 रन बनाए। रिजवान ने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन दिया और 74 रन अपने नाम किए। काफी मेहनत के बाद भी पाकिस्तान टीम यह मैच जीतने में असफल रही ।
2024 में पाकिस्तान टीम का t20 रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा । इस साल पाकिस्तान ने 26, T20 मैच में से केवल 9 मैच में ही जीत हासिल की। अब देखना यह होगा कि भविष्य में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दो T20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच में कौन सी टीम सबसे अच्छा प्रदर्शन करती है।
इसे भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में मोहम्मद सिराज ने फेंकी दुनिया की सबसे तेज गेंद!