Baroda T20 Match: बडौदा की टीम ने t20 क्रिकेट में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाकर एक नया मुकाम हासिल किया है। गुरुवार को इंदौर में चल रहे t20 क्रिकेट मैच में बड़ौदा क्रिकेट टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना इतिहास रच दिया है। इस टीम ने अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है।
बड़ौदा की टीम ने रचा इतिहास
बड़ौदा की टीम ने सिक्किम के खिलाफ केवल पांच विकेट में 349 रन बनाए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन गया है ।अभी तक t20 के दौरान जितने भी टीम ने मैच खेले हैं उनमें से किसी ने ऐसा रिकॉर्ड नहीं बनाया है ।इससे पहले सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम था। उन्होंने इसी साल 20 ओवर में 344 रन बनाकर अपना यह नया रिकॉर्ड दर्ज किया था।
इस साल यह रिकॉर्ड गांबिया के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान बनाया गया था। लेकिन इनका रिकॉर्ड कुछ समय के लिए ही कायम रहा। अब बड़ौदा क्रिकेट टीम ने 5 दिसंबर 2024 को नया रिकॉर्ड बना दिया है।
इसे भी पढ़ें: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जिगरी दोस्त हुए बीमार, कुर्सी से उठना भी हुआ काफी मुश्किल!
भानु पनिया ने लगाए 15 छक्के
बड़ौदा की टीम के बनाए गए इस नए रिकॉर्ड में सबसे अहम भूमिका भानु पनिया की है। T20 के इस मैच में भानु पनिया ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। भानु पनिया ने 51 गेंद में 134 रन बनाए हैं ।भानु ने 15 छक्के और पांच चौके लगाकर यह नया रिकॉर्ड अपनी टीम के नाम किया है। इसके अलावा ओपनर शाश्वत रावत ने 43 रन, अभिमन्यु सिंह राजपूत ने 53 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी थी।
किस खिलाड़ी ने बनाए कितने रन
भानु पनिया ,शाश्वत रावत, अभिमन्यु सिंह राजपूत के अलावा शिवालिक शर्मा ने भी 55 रन बनाए थे ।वही विष्णु ने 16 गेंद में अर्धशतक लगाया था। इन सभी बल्लेबाजों के कारण ही बड़ौदा टीम ने यह नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस मैच में बड़ौदा टीम ने सिक्किम के खिलाफ कुल 37 छक्के लगाए हैं।
इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेट की पूर्व कप्तान मिताली राज शादी को लेकर हुई परेशान? जानिए क्या है वजह!
बड़ौदा और सिक्किम के बीच मैच शुरू होने से पहले टॉस किया गया था जो बड़ौदा टीम जीती थी। बड़ौदा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। इस T20 मैच के कप्तान क्रुणाल पंड्या थे। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर पंजाब की टीम का रहा था, जिन्होंने कुछ समय पहले टूर्नामेंट में आंध्र के खिलाफ 275 रन बनाए थे।