Wipro Share Price: आए दिन शेयर बाजार में कंपनियों के शेयर प्राइस में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। हाल ही में विप्रो कंपनी के शेयर बाजार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। विप्रो के शेयरों पर निवेशकों की कड़ी नजर है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की विप्रो कंपनी के शेयर आज यानी मंगलवार को बोनस इश्यू एक्स डेट पर ट्रेंड कर रहे हैं।
विप्रो में पैसा इन्वेस्ट करने वाले लोगों को पिछले 6 महीने की अवधि में काफी फायदा हुआ है ।पिछले 6 महीने में विप्रो के शेयरों में 30% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आईए जानते हैं क्या है विप्रो के शेयर के ताजा भाव और भविष्य में क्या होगी शेयर की पोजीशन।
विप्रो के शेयर पर एक शेयर मिलेगा फ्री
इस साल विप्रो कंपनी शेयरधारकों को छे बोनस शेयर जारी कर चुकी हैं ।इतना ही नहीं कंपनी ने एक्सचेंज फीलिंग में बताया है कि शेयरधारकों को उनके अप्रूवल के लिए डाक मत पत्र के जरिए 1:1 के रेश्यो में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने की सिफारिश की जाती है, यानी की प्रत्येक जो ड्यूटी इक्विटी शेयर को कंपनी की तरफ से एक बोनस इक्विटी शेयर दिया जाएगा जिसका मूल्य मात्र दो रुपए होगा।
इसे भी पढ़ें: Adani Green Share Price; एक बार फिर से अदानी ग्रीन एनर्जी शेयर में आई तेजी, इन्वेस्टर्स हुए मालामाल!
इसके लिए डायरेक्टर बोर्ड ने कंपनी के बोनस इक्विटी शेयर के लिए 3 दिसंबर यानी मंगलवार का दिन तय किया था। इसीलिए आज विप्रो के शेयरों पर निवेशकों की कड़ी नजर है। अब देखना यह होगा कि क्या कंपनी हर शेयर पर एक बोनस शेयर इशू करेगी या नहीं।
कैसा था कंपनी का तिमाही रिजल्ट
अगर हम कंपनी के दूसरी तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो कंपनी ने दूसरी तिमाही में 21% नेट प्रॉफिट की बढ़ोतरी को दर्ज किया था, जो लगभग 3209 करोड रुपए थी। पिछले साल की तिमाही में यह प्रॉफिट 2646 करोड रुपए था। इस साल की 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशन से रिवेन्यू 22302 करोड रुपए था।
वहीं पिछले साल कंपनी ने 22516 करोड रुपए का रेवेन्यू दिखाया था। लेकिन इस साल विप्रो के शेयरों ने पिछले 1 साल की अवधि के दौरान निवेश को को 40% से अधिक का रिटर्न दिया है। इस बार निवेशकों को काफी फायदा हुआ है।
इसे भी पढ़ें: Enviro Infra Share Price; पहले दिन ही बढ़ा शेयर का प्राइस, निवेशक हुए मालामाल
क्या हमें विप्रो में करना चाहिए पैसा इन्वेस्ट ?
विशेषज्ञों के अनुसार विप्रो के शेयर में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। विप्रो शेयर में लंबी अवधि के लिए पैसा इन्वेस्ट करने की सलाह दी जाती है। लेकिन आप सब की जानकारी के लिए बता दें कि हमेशा किसी भी कंपनी के शेयर में पैसा इन्वेस्ट करने से पहले शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना जरूरी है ।इतना ही नहीं जिस कंपनी के शेयर में आप पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं उस कंपनी के बारे में भी पूरी जानकारी लेना जरूरी है।