B.Ed Degree: टीचिंग लाइन में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। शैक्षणिक सत्र 2026 से बीएड के प्रारूप और पाठ्यक्रम में बदलाव होने वाले हैं ।आप सब की जानकारी के लिए बता दे कि अब आप केवल 1 साल में बीएड कर पाएंगे। अभी तक बीएड का कोर्स 2 साल का था। लेकिन अब जल्द ही इसको 1 साल का किया जाएगा। आईए जानते हैं क्या है पूरी खबर ।
बीएड को लेकर आई एक बड़ी खबर
शिक्षक पात्रता परीक्षा के नियम और मापदंड में जल्द बदलाव किए जाएंगे। राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर पंकज अरोड़ा का कहना है कि स्कूली शिक्षा की क्वालिटी में सुधार लाने के लिए अब शिक्षा नीति में कुछ बदलाव किए जाएंगे।
शिक्षा नीति के तहत चार भाग में स्कूली शिक्षा को बांटा गया है, जिसमें फाउंडेशन, प्राइमरी ,मिडिल और सेकेंडरी लेवल टीचर शामिल है। इन चारों विभागों में शिक्षक बनने के लिए युवाओं को शिक्षक पात्रता परीक्षा देना जरूरी है। आईए जानते हैं कैसे मिलेगी बीएड की डिग्री ।
इसे भी पढ़ें: HKRN Selection Process; उम्मीदवारों का 80 अंक के आधार पर होगा चयन, नया नियम हुआ लागू
1 साल के लिए कर सकते बीएड
1 साल के लिए b.ed शुरू होने वाली है। इसके अंदर वही युवा एडमिशन ले सकते हैं जिनका 4 वर्षीय स्नातक वह स्नातकोत्तर का पाठ्यक्रम पूरा हो गया है।
2 साल की बीएड
जो विद्यार्थी 3 वर्षीय स्नातक करने के बाद b.ed करना चाहते हैं उन्हें 2 साल b.ed करनी होगी।
M.Ed डिग्री
4 वर्षीय इंटीग्रेटेड b.ed में 2 साल b.ed की पढ़ाई वाले विद्यार्थी m.ed के लिए दाखिला ले सकते हैं ।
इसे भी पढ़ें: खेल को स्कूली शिक्षा का अभिन्न अंग बनाएं; विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल भी है जरूरी!
बीएड में नए कोर्स होंगे शामिल
2025 से b.ed में नए कोर्स शामिल किए जाएंगे। इसमें शारीरिक शिक्षा, कला शिक्षा, योग शिक्षा व संस्कृत शिक्षा शामिल होगी। जो विद्यार्थी 12वीं कक्षा के बाद शिक्षक बनना चाहते हैं वह इसमें दाखिला ले सकते हैं। अभी 750 कॉलेज में 2 वर्षीय पुराना b.ed कोर्स चल रहा है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द अगले साल b.ed में नए नियम को लागू किया जाएगा।